Modi Govt ने क्यों नहीं दिए Nirav Modi के खिलाफ Britain को सबूत ! |वनइंडिया हिंदी

2019-03-13 59

Why Modi Government not gives proof against Nirav Modi to Britain !Another disclosure is about the main accused of the PNB scam and the fugitive diamond trader, Nirav Modi. According to sources, the UK had sought papers to arrest Neerav Modi, but no response was given by the Modi government. It was also offered from the UK that he could send one of his team to India to help Neerav Modi in the operation. But there was no response from India on this.

मोदी सरकार ने क्यों नहीं दिए नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन को सबूत ! पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी को लेकर एक और खुलासा हुआ है। सूत्रो के मुताबिक, ब्रिटेन ने नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए कागजात मांगे थे, लेकिन मोदी सरकार की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया। ब्रिटेन की तरफ से यह भी पेशकश की गई थी वह नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई में मदद करने के लिए अपनी एक टीम भारत भेज सकता है। लेकिन इस पर भारत की ओर से जवाब नहीं मिला। हालांकि इसके उलट मोदी सरकार की ओर से यह कहा गया है कि नीरव के खिलाफ मुकदमा चलाने और उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयासों में भारत की ओर से कोई देरी नहीं की गई है।

#NiravModi #PMModi #Geetanjali #DiamondMerchant #Britain